वॉशिंग मशीन में इन हैक्स की मदद से धोएं ऊनी कपड़े, नहीं होंगे खराब

सर्दियों के कपड़ों में जल्दी रोएं पड़ते हैं, उन्हें हाथ से धोने की जरूरत पड़ती है

स्वेटर, स्कार्फ और वूलन कपड़ों के लिए खासतौर पर केयर की जरूरत होती है

वॉशिंग मशीन में धोने से ऊनी कपड़े  फैल जाते हैं या इनमें डिटर्जेंट लग जाता है

नया कपड़े के साथ आए टैग   को ध्यान से पढ़े और उसके अनुसार ही उसे धोएं

पश्मीना, कश्मीरी ऊन और अंगोरा जैसी ऊन के कपड़ों को  ड्राई क्लीन करवाएं

गर्म पानी से ऊन खराब होती है इसलिए गर्म पानी से धोने की कोशिश ना करें

ऊनी कपड़े धोते समय माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट या  शैम्पू का इस्तेमाल करें

वार्म वॉटर साइकिल में कपड़ों को ना धोएं, डेलिकेट रेशे खराब हो सकते हैं

छोटे वूलन आइटम जैसे मोजे, ग्लव्स आदि को किसी नेट के कपड़े में बांधकर धोएं

मशीन साइकिल को डेलिकेट पर रखें, ऊनी कपड़ों के साथ कोई और कपड़ा ना डालें