-
Advertisement
अगले कुछ घंटों में हो सकता है इजरायल-हमास जंग रोकने का ऐलान
नई दिल्ली। इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच बंधकों को छोड़े जाने की डील का ऐलान मंगलवार देर शाम तक हो सकता है। हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिये ने इसकी पुष्टि की है। हानिये ने कहा कि हमास ने कतर को युद्धविराम (Seasefire) से जुड़ी सारी शर्ते बता दी हैं। मानवीय युद्ध विराम के बदले बंधकों की रिहाई को लेकर सारे फैसले लिए जा चुके हैं।
रेड क्रॉस हुआ एक्टिव
बंधकों की रिहाई (Release Of Hostess) में सहायता देने के लिए रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (ICRC) की अध्यक्ष मिरजाना स्पोल्जारिक ने भी इस्माइल हानिये से मुलाकात की।इसके अलावा उन्होंने कतर के अधिकारियों से भी अलग से मुलाकात की। बंधकों की रिहाई को लेकर पिछले दो दिनों से चर्चा चल रही है। शुरुआत में अमेरिका अधिकारियों ने बंधकों को छोड़ने के समझौते को लेकर इनकार किया था, लेकिन सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इस बात की पुष्टि की थी कि बंधकों की रिहाई को लेकर डील पूरी होने के करीब पहुंच चुकी है। हालांकि रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डील को लेकर कहा था कि मीडिया में समझौते को लेकर गलत रिपोर्टें चल रही हैं।