-
Advertisement
जिला परिषद की बैठक में नहीं आए अफसर, CM को शिकायत, कारण बताओ नोटिस जारी
शिमला के बचत भवन में मंगलवार को हुई जिला परिषद की बैठक में कई विभागों के अफसरों के नदारद रहने मामला गर्मा गया। सदस्यों से लेकर अध्यक्ष तक ने इस पर नाराजगी जताते हुए CM तक को शिकायत की गई। अफसरों को गैर मैजूदगी के लिए कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। अब इस मुद्दे पर जिला परिषद सदस्य CM से मिलने जायेंगे। सुरेन्द्र रेक्टा ने कहा कि अधिकारियों को बैठक की पहले से जानकारी होती है। इसके बावजूद वे बैठक में नहीं आते हैं। जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी ने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त अधिकारियों से बैठक करें और उनसे बैठक में न आने का कारण पूछे जाएं। अधिकारी बैठक को गंभीरता से ही नहीं लेते। चंद्र प्रभा नेगी ने अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा को जिला परिषद की बैठक में सभी एसडीएम एवं कार्यालय अध्यक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।