सर्दियों में स्वस्थ रहना
है तो गुड़ के साथ
खाएं ये चीजें
गुड की तासीर गर्म है
जो ठंड में बीमारियों
से बचाने में मददगार
शरीर को गर्म रखने के
लिए आप हल्दी वाले
दूध में गुड़ मिलाएं
सर्दियों में रोज शहद में
गुड़ मिलाकर खाना
सेहत के लिए फायदेमंद
तुलसी चाय में गुड़
काली मिर्च मिलाएं इम्यून
सिस्टम मजबूत होगा
खाना खाने के बाद
घी-गुड़ का मिश्रण खाएं
मेटाबॉलिज्म बूस्ट होगा
इंफेक्शन से बचने के लिए
आंवला पाउडर गुड़ के
साथ मिलाकर खाएं
सर्दी-खांसी की समस्या से
परेशान हैं तो अदरक-गुड़
का मिश्रण ट्राई करें