किताबों का गांव देखना है
तो एक बार जरूर जाएं
महाराष्ट्र की इस जगह
यह देश का अपनी तरह
का पहला बुक विलेज है
जो बेहद ही अनोखा है।
पुणे से 100 किमी दूर
सतारा का भिलार गांव
टेस्टी लीची के लिए फेमस है
अब भिलार में झोपड़ी
मंदिर, स्कूल को बुक
लाइब्रेरी में बदल दिया गया है
घूमने आने वाले लोग यहां
मनपसंद किताबों को
पढ़ने का लुत्फ उठा सकते हैं
भिलार में आपको किसी भी
विषय पर किताब मिल जाएगी
जिसे आप पढ़ना चाहें
बच्चों के लिए भी अलग से
एक सेक्शन तैयार किया
गया है बुक विलेज में
यहां किताबों को पढ़ने के
लिए अलग से कोई फीस
देने की जरूरत नहीं है