एक्ट्रेस शमिता शेट्टी की
धड़कनें बढ़ने लगीं हैं
धुंधला तक दिखने लगा है
शमिता ने खुलकर की प्री
मेनोपॉज पर बात, वीडियो
शेयर कर कहा, वजन बढ़ने लगा
शमिता को ज्यादा भूख लगना
और वजन का बढ़ते जाना
जैसी समस्याएं पेश आ रही हैं
शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन
शमिता को 44 की उम्र में
शारीरिक परेशानियों का
सामना करना पड़ रहा
शमिता शेट्टी ने 17 फिल्मों में
एक्टिंग की, लेकिन बहन शिल्पा
की स्टारडम को छू भी नहीं पाईं
शमिता ने 2000 में मोहब्बतें फिल्म से करियर की शुरुआत की थी फिल्म में छोटा किरदार निभाया था
शमिता शेट्टी ने राज्यम
मेरे यार की शादी है जैसी
कई फिल्मों में काम किया