-
Advertisement
इंतजार खत्म: विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद होगा हिमाचल कैबिनेट का विस्तार
हमीरपुर। सुक्खू मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अटकलों का बाजार रविवार को तब खत्म हो गया, जब खुद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम (Assembly Election Result) के बाद कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) का ऐलान कर दिया। यहां मीडिया के एक सवाल के जवाब में सुक्खू ने यह जानकारी दी। इससे पहले सुक्खू कैबिनेट के विस्तार को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। नियमों के हिसाब से हिमाचल कैबिनेट में 12 मंत्रियों के लिए जगह है। इसमें से 3 मंत्री अभी कम हैं। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं। हिमाचल विधानसभा का सत्र 19 दिसंबर से है। माना जा रहा है कि इसी के बीच सुक्खू मंत्रिपरिषद का विस्तार हो सकता है। सीएम ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद पार्टी आलाकमान जो भी फैसला लेगा, उसी के अनुसार मंत्रिपरिषद का विस्तार किया जाएगा।
हमीरपुर तक ट्रेन लाने की सोचें अनुराग
एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भ्रष्टाचार (Corruption) के बारे में बीजेपी की पिछली सरकार से पूछना चाहिए। मेडिकल कॉलेज को लेकर अनुराग ठाकुर के दिए बयानों पर पलटवार करते हुए सुक्खू ने कहा कि अनुराग पहले हमीरपुर (Hamirpur) तक ट्रेन लाने के बारे में सोचें। फिजूल में बयानबाजी न करें।
यह भी पढ़े:गारंटी थी 4 इंग्लिश मीडियम स्कूल की, हम पहली से अंग्रेजी शुरू करवाएंगे: सुक्खू
हमने अपने स्तर पर राहत बांटी
सीएम ने कहा कि हिमाचल की आपदा के बाद केंद्र सरकार से अभी तक कोई राहत पैकेज (Relief Package) जारी नहीं हुआ है। सरकार ने अपने स्तर पर नियमों में बदलाव कर आपदा प्रभावितों की मदद की है। राहत पैकेज की पहली किस्त रविवार को हमीरपुर में बांटी गई है और आने वाले 6 महीनों तक सारी सुविधाएं फ्री दी जाएगी।
शिकायत है तो अनुराग पत्र लिखें
क्रशर को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीएम सुक्खू ने कहा कि क्रशर (Crushers) खोल दिए गए हैं। जिन क्रशरों के कागजात पूरे होंगे, उन्हें भी सरकार जल्द खोल देगी। उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) को यह लगता है कि क्रशर्स को नियमों के तहत नहीं खोला गया है तो उन्हें पिछली सरकार से पूछाना चाहिए। वे चाहें तो पत्र लिखकर शिकायत कर सकते हैं।