बंगाली एक्टर परमब्रत चटर्जी
ने गर्लफ्रेंड पिया चक्रवर्ती संग
की शादी, फैंस को दिया सरप्राइज
कपल का वेडिंग फंक्शन परमब्रत
चटर्जी के जोधपुर पार्क स्थित घर
पर आयोजित किया गया था
परमब्रत और पिया की
शादी में क्लोज फ्रेंड्स और
रिश्तेदार शामिल हुए थे
जोड़े ने वेडिंग के लिए पारंपरिक
कपड़े पहने थे, दोनों कई बार
एक साथ स्पॉट किये गए थे
पिया एक मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल
हैं, उन्हें साइकोलॉजी में
विशेषज्ञता हासिल की है
परमब्रत टॉलीवुड के बिजी एक्टर
और डायरेक्टर हैं और उन्होंने
बॉलीवुड में भी काम किया है