-
Advertisement
चिट्टा तस्कर को पहले जाल में फंसाया फिर नंगा कर पीटा, बद्दी की महिला का कमाल
सोलन। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) में एक महिला ने कमाल कर दिखाया है। महिला ने बड़ी चतुराई से एक चिट्टा तस्कर (Chitta Smuggler) को पहले जाल में फंसाया और फिर उसे नंगा कर उसकी पिटाई (Beating) की। बाद में पुलिस ने तस्कर को 0.99 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
चिट्टे के लिए फोन करता था तस्कर
जानकारी के अनुसार, संतोष नाम की महिला (Woman) के बेटे को तस्कर मदन मोहन चिट्टा लेने के लिए बार-बार फोन कर रहा था। महिला ने फोन उठाया और आदमी की आवाज निकालकर तस्कर को वर्धमान बिरला मार्ग पर आने को कहा। तस्कर भी महिला के बताए पते पर जा पहुंचा, महिला भी पूरी तैयारी के साथ वहां मौजूद थी। महिला के साथ उसके परिजन और अन्य लोग मौजूद थे। लोगों ने व्यक्ति को पहले नंगा किया और बांध दिया फिर उसकी खूब धुनाई की। बाद में तस्कर को पुलिस (Police) के हवाले किया गया। आरोपी की पहचान मदन मोहन जिला हमीरपुर के नादौन के रूप में हुई है।
चिट्टे के कारण बेटे की हुई थी मौत
आपको बता दें कि जिस महिला ने इस तस्कर को जाल में फंसाया था वह अपना एक बेटा चिट्टे के कारण खो चुकी है। इसलिए महिला ने ये पूरा खेल रचाया जिसमें आरोपी फंस गया। मामले की पुष्टि DSP बद्दी प्रियंक गुप्ता ने की है।