-
Advertisement
विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला
नेशनल डेस्क। बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) के जाने-माने एक्टर विक्की कौशल एक बार फिर ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) के जरिए सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगे। सैम बहादुर मूवी में विक्की लीड रोल पर हैं। यह मूवी मेघना गुलज़ार के डायरेक्शन में बनी है और ये देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन की घटना पर अधारित है। विक्की की फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बुधवार रात को मूवी की स्क्रीनिंग (Screening) रखी गई थी। जिसमें ‘सितारों का मेला’ लगा था। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी पत्नी कटरीना कैफ और परिवार के साथ पहुंचे हुए थे।
The warmth and love Vicky is receiving from his friends and colleagues says it all. 😭❤️🧿 So grateful to everyone who showed up to support Vicky 🫶#VickyKaushal #SaraAliKhan #SidharthMalhotra #SamBahadur pic.twitter.com/gHQRiBGRlc
— A 🕊️ (@scrappinthrough) November 30, 2023
वहीं फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Bollywood Actress Rekha) बेहतरीन इंडियन लुक में नजर आईं। रेखा की ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। विक्की कौशल और उनकी वाईफ इस मौके पर ब्लैक आउटफिट में नजर आए। सिद्धार्थ मल्होत्रा,विद्या बालन,अनन्या पांडे,सुभाष घई,अर्जुन कपूर,रितेश देशमुख,आदित्य रॉय कपूर, करण जौहर जैसे कई सितारे फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर नजर आए।
Rekha's Stunning Look at Sam Bahadur Screening 📸😍🩶#Rekha #SamBahadur #Bollywood #Actress #Snapped #TrendingNow pic.twitter.com/WCAT7jO9m8
— Bolly Tadka24 (@bollytadka24) November 30, 2023
वहीं, सनी कौशल ने भी अपने भाई की फिल्म का रिव्यू सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है। उन्होंने अपने भाई की तारीफों के पुल बांधे हैं। सनी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘सैम बहादुर’ की तारीफ करते हुए लंबा नोट शेयर किया है। सनी कौशल ने ‘सैम बहादुर’ को एक ‘अद्भुत’ फिल्म बताया और इसे बनाने के लिए मेघना गुलज़ार को शुक्रिया किया, सनी ने लिखा, “क्या फिल्म है.. क्या अमेजिंग फिल्म है।
यह भी पढ़े:शाहरुख की बेटी सुहाना ने ‘द आर्चीज’ से प्लेबैक सिंगिंग में मारी एंट्री