दुनिया का सबसे लंबा हाईवे
जिस पर चलते रहे तो पार कर
लेंगे पूरे 14 देश
पैन-अमेरिकन हाईवे पर
सफर करना है हैरतअंगेज
आप का सफर होगा खास
यह मार्ग उत्तरी अमेरिका से
शुरू होता है और 14 देशों
से होकर गुजरता है
पैन-अमेरिकन हाईवे का
आखिर पॉइंट दक्षिण अमेरिका
का अर्जेंटीना है
लंबाई की वजह से इसका
नाम गिनीज बुक ऑफ
वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है
इसका निर्माण 1923 में शुरू
हुआ था, इसे बनाने में 14 देशों
ने योगदान दिया
यह हाईवे सीधा है इसमें
30,000 किमी तक कोई टर्न
और न ही कोई कट नहीं है
इस सड़क को पूरा करने में
60 दिनों का समय लगेगा
प्रतिदिन 500 किमी यात्रा
भारत में सबसे लंबा हाईवे
कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर
के श्रीनगर तक का है