-
Advertisement
तेज रफ्तारी का कहरः बरोटीवाला में निजी बस ने कुचली महिला, मौके पर गई जान
रविंन्दर/नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला (Barotiwala) के शिवालिक नगर में तेज रफ्तार एक निजी बस (Private Bus) द्वारा प्रवासी महिला को कुचलने का मामला सामने आया है आपको बता दें कि सुबह-सुबह जैसे ही महिला अपने काम पर जा रही थी तो अचानक तेज रफ्तार निजी बस ने प्रवासी महिला (Woman) को बुरी तरह से टक्कर मार दी और प्रवासी महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
खून से लथपथ पड़ी थी महिला
जब इस बारे में उसके पति को सूचित किया गया तो वह मौके पर पहुंचा और वहां पर देखा कि महिला खून से लथपथ पड़ी थी और उसके बाद बरोटीवाला पुलिस (Barotiwala Police) थाना को सूचित किया गया। बरोटीवाला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भेज दिया है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जाँच शुरू कर दी है और आरोपी निजी बस चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़े: संजौली में अग्निकांड: 40 वर्षीय व्यक्ति झुलसा, ढारा जलकर राख
पुलिस मामले की कर रही जांच
पुलिस आरोपी (Accused) से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। संबंधित जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।