सर्दियों में घर के अंदर लगाएं
ये इंडोर प्लांट्स,इन्हें नहीं
धूप की जरूरत
सर्दियों के मौसम में बिना
धूप या कम धूप में कई
इंडोर प्लांट्स उग सकते हैं
अधिक ग्रोथ से ये प्लाट्स
बेडरूम और लिविंग रूम
आकर्षक बना सकते है
फिकस रबर प्लांट
इंडायरेक्ट तौर पर सूरज
के रोशनी में पनपता है
मनी ट्री हवा को शुद्ध
करता है और यह नेचुरल
एयर फ्रेशनर है
ड्रैकेना मार्जिनेटम को
ज्यादा पानी देने की
जरूरत नहीं होती
चाइनीज एवरग्रीन यानी
एग्लोनिमा एक सुंदर इनडोर
पौधा होता है
स्नेक प्लांट को घरेलू पौधों
के रूप में लोग लगाना
पसंद करते हैं