37 हजार से शुरू किया
बिजनेस आज है बॉलीवुड
का सबसे अमीर
भारत में सबसे अमीर एक्टर
वे हैं, जिनकी अपनी प्रोडक्शन
कंपनियां हैं।
बॉलीवुड में एक्टर्स लाखों
कमाते हैं लेकिन फिल्म
मेकर्स अरबों कमाते हैं।
ऐसे में एक व्यक्ति ऐसा है
जिसकी कमाई स्टार्स
एक्टर्स से भी ज्यादा है।
इस व्यक्ति ने नब्बे के दशक
में 37 हजार रुपए से कारोबार
शुरू किया था।
उनका नाम रॉनी स्क्रूवाला है।
आज उनकी दौलत 12,800
करोड़ रुपये है।
वे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे
अमीर हैं। शाहरुख से दोगुनी
दौलत के मालिक।
UTV के फाउंडर, RSPV
मूवीज के मालिक रॉनी
70’s में टूथब्रश बनाते थे।
UTV ने स्वदेस, जोधा अकबर
फैशन, बर्फी, चेन्नई एक्सप्रेस
जैसी फिल्में बनाईं।