यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए Whatsapp अपडेट देता रहता है।
इसी कड़ी में यूजर्स के लिए
Whatsapp का नया अपडेटेड
वर्जन आया है।
अब आपको Whatsapp पर नीचे की तरफ 'View Once' ऑप्शन दिखेगा।
पहले यह सुविधा यूजर्स को वीडियो और पिक्चर शेयरिंग पर मिलती थी।
यानी आप जो कंटेंट भेज रहे हैं उसे यूजर केवल एक ही बार देख सकेगा।
अगर Whatsapp पर कोई
प्राइवेट जानकारी शेयर करते
हैं तो ये काम का है।
यानी जैसे ही आप वॉइस
मैसेज भेजेंगे रिसीवर उसे
रीड कर डिलीट कर देगा।
इसके लिए Chat और
Individual Chat में जाना
होगा। बाकी प्रक्रिया सेम है।