-
Advertisement
Save Environment/aware/bicycle yatra
अपने लिए तो सब जीते हैं, जो दूसरों के लिए जिया उसी को असली जिंदगी कहते हैं। यह लाइनें महाराष्ट्र के युवा एकनाथ पर सटीक बैठती हैं। जो समाज को पर्यावरण संरक्षण और नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए साइकिल यात्रा पर निकला है। पिछले अगस्त माह से सेव एन्वायरमेंट फॉर फ्यूचर जनरेशन का टाइटल लेकर यह युवा ने लगातार साइकिल पर सवार होकर लोगों को जागरूक कर रहा है। यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक की है और इन दिनों एकनाथ हिमाचल में है। यात्रा के दौरान बिलासपुर पहुंचे एकनाथ ने बताया कि उसकी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक की है। इस यात्रा के माध्यम से जहां वह लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं।