-
Advertisement
8 से 12 मार्च तक होगा बैजनाथ का राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव
शिव सूद/ बैजनाथ। राज्य स्तरीय शिवरात्रि-2024 (State level Shivratri Festival Baijnath) के भव्य और सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। सीपीएस किशोरी लाल (CPS Kishori Lal) बैठक में उपस्थित रहे। किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ शिवरात्रि उत्सव के आयोजन का धार्मिक तथा पौराणिक महत्व है और यह लोगों की आस्था से जुड़ा पर्व है। उन्होंने कहा कि उत्सव का आयोजन लोगों के सहयोग और भागेदारी से ही होता है। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि, बैजनाथ के लोगों का उत्सव है। इसके आयोजन में सभी को शामिल कर उत्सव की शोभा को ओर बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन 8 मार्च से 12 मार्च 2024 तक पूर्व वर्षों की तरह हर्षोल्लास एवं धूमधाम से किया जाएगा।
महोत्सव के लिए लोगों से सुझाव मांगे
किशोरी लाल ने राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव को अधिक आकर्षक तथा भव्य रूप देने के लिए लोगों से सुझाव देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन इस बार टी फैक्ट्री प्रांगण में करने का सुझाव आया है। उन्होंने मेला कमेटी को उत्सव के दौरान स्थानीय देवी देवताओं, साधु संतों को विशेष आमंत्रण देने का सुझाव दिया। मेले में अधिक संख्या में व्यापारियों को आमंत्रित करने के साथ उत्सव के दौरान निकाली जाने वाली झांकियों का समय निर्धारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्सव में प्रदेश के लोक कलाकारों और स्थानीय कलाकारों (Local Artist) को ही अधिक मंच मिले इसे सुनिश्चित किया जाएगा। एसडीएम बैजनाथ देवी चन्द ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की।