-
Advertisement
बिना हंगामे के निकला शीतकालीन सत्र का पहला दिन, नियम से चला सदन
रवींद्र चौधरी/धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा (Himachal Assembly) के शीतकालीन सत्र का पहला दिन शांतिपूर्ण तरीके से गुजरा। सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष ने गले में तख्तियां लगाकर जो गुस्सा सदन के बाहर दिखाया था, वह सदन के भीतर (Inside The House) नजर नहीं आया। सदन की व्यवस्था नियमों के तहत ही चली। खुद स्पीकर कुलदीप पठानिया ने इस बात को माना। उन्होंने विनय कुमार को डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) बनने की बधाई भी दी। पठानिया ने कहा कि पहले दिन नियमों के अनुरूप ही सदन चला है। कार्यसूची में तकरीबन सारे विषय पूरे हुए। दो विषय बचे हैं, लेकिन डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी हुआ। नियम समय की मांग (Time Taking) करते हैं। लेकिन सर्वसम्मति से चुनाव हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विनय कुमार अपनी नई जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।
विपक्ष का लोकतांत्रिक अधिकार
सत्र से पहले विपक्ष के विरोध पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति की अपनी विचारधारा और नजरिया होता है। राजनीतिज्ञ अपनी बात को एक संदेश के माध्यम से जनता के सामने रखता है। यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार (Democratic Right) है। लेकिन सदन के अंदर ऐसी कोई बात नहीं हुई, जिससे नियमों का उल्लंघन हो।