-
Advertisement
सांसदों के निष्कासन के खिलाफ चंबा में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, किया प्रदर्शन
सुभाष महाजन/चंबा। बीजेपी की केंद्र सरकार (NDA Govt At Center) की कथित दमनकारी नीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को चंबा में धरना-प्रदर्शन के साथ नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्र की एनडीए सरकार लोकतंत्र (Democracy) का सीधे दमन करने पर उतारू है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण संसद से 146 सांसदों (Suspension Of 146 MPs) का निष्कासन है।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कमल ठाकुर ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज समूचे चंबा जिले (Chamba District) से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उन सांसदों को निष्कासित किए जाने के विरोध में सड़कों पर उतरे है, जिन्हें बेवजह निष्कासित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश हाईकमान (Congress High Command) से जिस तरह के भी निर्देश जिला कांग्रेस कमेटी को दिए जायेंगे, वैसा ही कार्य किया जायेगा।