-
Advertisement
कोरोना का नया वेरिएंट जेएन-1: चंडीगढ़ में मास्क पहनना हुआ जरूरी
नेशनल डेस्क। कोरोना के नए वेरियंट जेएन-1 (New variant of Corona JN-1)ने दस्तक दी है। देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण एक बार फिर से देश के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। नए वेरियंट जेएन-1 के मामले धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे हैं। इस वजह से अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नियम बना दिए गए हैं। नए वेरिएंट को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन Chandigarh Administration) ने एक बार फिर से मास्क लगाने हिदायत दी। प्रशासन की ओर से लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने की सलाह दी है
भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने को कहा
राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नई गाइडलाइन(New Guideline) जारी की है। विभाग की ओर से लोगों को निर्देश गए है कि अस्पतालों व भीड़भाड़ वाली जगहों में मास्क ( Mask) पहनना जरूरी होगा। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को हार्ट, शुगर, किडनी व अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के लिए कहा गया है। अगर बहुत जरूरी हो तो ही ऐसी जगहों पर जाए। किसी भी तरह की मेडिकल हेल्प के लिए 104 पर डायल करें।
यह भी पढ़े:फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में 640 नए मामले; केरल में एक और की मौत
अस्पताल में मास्क पहनना अनिवार्य
स्वास्थ्य विभाग(Health Department) की ओर से डाक्टरों व मरीजों को अस्पताल में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। डॉक्टर के पास जाते समय अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए मास्क पहने। डॉक्टर की सलाह पर ही टेस्ट करवाएं। हाथों से आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचे। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। सेहत विभाग की ओर से जिलों में कोविड सेंटर बनने के लिए कहा गया है। इसके साथ-साथ ऑक्सीजन की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए है।