-
Advertisement
शिमला में हादसाः खाई में गिरी सवारियों से भरी निजी बस
संजू/ शिमला में एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई है। टूटीकंडी बाईपास के नजदीक सीएमपी मोड़ के पास सवारियों से भरी एक निजी बस खाई में गिर गई है। बस सड़क से क़रीब 30 मीटर नीचे गिर गई जिसमें चालक और परिचालक समेत 22 लोग सवार थे जिनको हल्की चोटें आई है गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
हादसा सामने से आ रही बाइक के साथ टक्कर होने के कारण हुआ जिसमें बस चालक का नियंत्रण खो बैठा और बस का पट्टा भी टूट गया और बस खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए IGMC भेजा गया है। बस शिमला से शोघी की तरफ़ जा रही थी। फिलहाल, पुलिस ने घटना स्थल से सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।