-
Advertisement
कुल्लू में शास्त्री पदों को भरने के लिए 9 जनवरी को काउंसलिंग
कुल्लू। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू, सुरजीत राव ने जानकारी दी कि प्रारंभिक शिक्षा जिला कुल्लू के कार्यालय में गत 17 और 18 नवंबर 2023 को जिला कुल्लू ने शास्त्री शिक्षकों (Shastri Teachers) के 9 पद भरने के लिए काउंसलिंग (Counseling) निर्धारित की गई थी जिसमें इस कार्यालय में केवल 17 नवंबर 2023 को काउंसलिंग हुई थी। निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश शिमला के निर्देशानुसार आगामी आदेश तक काउंसलिंग प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी
शास्त्री के पदों के लिए पुनः होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
अब प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू (Elementary Education Kullu) के कार्यालय में अनुबंध के आधार पर शास्त्री शिक्षकों के 09 पदों को भरने हेतु बैच आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया 9 जनवरी 2024 को पुनः निर्धारित की गई है। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार हर एक उम्मीदवार जो निर्धारित मापदंडों को पूर्ण करता है वह बारह जिलों में से अपने जिले में ही भर्ती काउंसलिंग हेतु पात्र है। जो उम्मीदवार शास्त्री पद (Shastri Post) की निर्धारित योग्यता की शर्तों के अनुसार पद के लिए पात्र है, वह उक्त दिनांक को बैचवाइज भर्ती की काउंसलिंग के लिए उपस्थित हो सकते है। अतः इस आदेश को क्रियान्वित करने हेतु, कुल्लू जिला के पात्र उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे निर्धारित प्रपत्र पर जिलों की प्राथमिकताओं का क्रम काउंसलिंग के दिन भर कर देंगे।
यह भी पढ़े:युवाओं के लिए अच्छी खबर: नए साल से खुलेगा HPRCA में भर्तियों का पिटारा
जो अभ्यर्थी 17 नवंबर को उपस्थित थे, उन्हें आने की आवश्यकता नहीं
निर्धारित प्रपत्र काउंसलिंग के दिन उम्मीदवारों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। एक बार दी गई प्राथमिकता किसी भी परिस्थिति में नहीं बदली जाएगी। राज्य स्तर पर प्रत्येक श्रेणी में जितनी रिक्तियां उपलब्ध हैं, प्रत्येक जिले से उतने ही उम्मीदवारों की संक्षिप्त सूची तैयार की जाएगी तथा उस सूची को निदेशालय स्तर पर प्रेषित कर दिया जाएगा। राज्य स्तर की मेरिट सूची समस्त बारह जिलों से प्राप्त संक्षिप्त सूचियों के आधार पर तैयार की जाएगी। जो अभ्यथीं 17 नवंबर, 2023 को काउंसलिंग में उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों की जांच पड़ताल इस कार्यालय में करवा चुके हैं, तथा अपनी उपस्थिति भी दर्ज करवा चुके है उन्हें पुनः कांउसलिंग प्रक्रिया में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है जो शेष बचे हुए हैं उम्मीदवार 17 नवंबर 2023 को काउंसलिंग में उपस्थित होने से रह गए थे और उन्हें लेटर पहले ही भेजे जा चुके हैं तथा जिन्हें लेटर नहीं भी मिले है वे सभी उम्मीदवार इस काउंसलिंग प्रक्रिया में 9 जनवरी 2024 को प्रातः 10 बजे इस कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।