-
Advertisement
नूरपुर में कोहरे के बीच दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आए 2 बाइक सवार; गंवाई जान
रविंद्र चौधरी/नूरपुर। नूरपुर के बोड़ में घने कोहरे के बीच एक दर्दनाक हादसा (Accident) पेश आया है। यहां एक बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई है, जिसके कारण बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत (Death) हो गई है। हादसे का कारण बाइक की तेज रफ्तार बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतकों की पहचान, अंकित चौधरी (20 वर्षीय), पुत्र सतीश कुमार और सौरभ चौधरी (25 वर्षीय), पुत्र सुभाष चंद गांव भुगनाडा के रूप में हुई है।
ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
मामले की पुष्टि करते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि बाइक न. HP 38G 5379 पर सवार दो युवकों (2 Youth) की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई है। युवक जसूर से नूरपुर की तरफ आ रहे थे। दोनों मृतकों के शवों का नूरपुर के सिविल अस्पताल में आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। SP ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।