-
Advertisement
युवाओं के लिए कमाऊ साबित होगी राजीव गांधी स्टार्टअप योजना 2.0: बाली
रविंद्र चौधरी/धर्मशाला। पर्यटन निगम के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त आरएस बाली (RS Bali) ने हिमाचल प्रदेश में शुरू की गई राजीव गांधी स्टार्टअप योजना 2.0 (Rajiv Gandhi Startup Scheme 2.0) को युवाओं के लिए कमाऊ बताया है। सोमवार को कांगड़ा (Kangra) के नगरोटा बगवां में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद बाली ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि इस योजना में 100 से 500 किलोवाट तक क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं (Solar Power Project) से 21 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं को कमाई के मौके मिलेंगे। इसके लिए तीन बीघा भूमि की जरूरत है। इस पर 100 किलोवाट क्षमता की सोलर पावर परियोजना लगने के बाद युवाओं को 25 वर्ष तक 20,000 रुपये मासिक आय और क्रमशः पांच और 10 बीघा भूमि में स्थापित की जाने वाली 200 किलोवाट और 500 किलोवाट क्षमता की परियोजनाओं के लिए 40,000 रुपये और एक लाख रुपए प्रतिमाह मासिक आय (Monthly Income) प्राप्त होगी।
यह भी पढ़े:हिमाचल समेत इन राज्यों के लिए होगी वायुसेना की अग्निवीर भर्ती, आवेदन 17 से
लोन दिलाने में मदद करेगी सरकार
बाली ने कहा कि इसके लिए 70 प्रतिशत बैंक लोन (Bank Loan) उपलब्ध कराने में राज्य सरकार मदद करेगी, साथ में 30 प्रतिशत इक्विटी (Equity) भी दी जाएगी। सौर ऊर्जा डेवलपर को केवल 10 प्रतिशत जमानत राशि जमा करवानी होगी। यह जमानत राशि 25 वर्षों के उपरान्त डेवलपर को वापिस कर दी जाएगी।