रामायण के ‘लक्ष्मण’ को भी
मिला रामलला प्राण प्रतिष्ठा
का न्योता
अयोध्या राम मंदिर के भव्य
उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर
से चल रही हैं
देश-विदेश से भक्त
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के
लिए उपहार भेज रहे हैं
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह
में बॉलीवुड से लेकर कई
राजनेता आमंत्रित है
सुनील लहरी ने रामानंद सागर
की रामायण में लक्ष्मण की
भूमिका निभाई थी
उन्होंने कहा भगवान राम के
आशीर्वाद से उन्हें निमंत्रण
पाने में मदद मिली है
उन्होंने कहा ये जीवन में एक
बार मिलने वाला मौका है जो
दोबारा नहीं मिलेगा
खबरदार! INSTA
पर आए मैसेज को
भूलकर न खोलें
खबरदार! INSTA
पर आए मैसेज को
भूलकर न खोलें
find out more