सुर्खियों में छाई दुनिया की सबसे
छोटी पुन्गनूर नस्ल की गाय
अमृत समान है पुन्गनूर
गाय का दूध, दुनिया की
सबसे छोटी गायों में से एक
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले
के पुंगनूर इलाके में पाई
जाती है यह खास गाय
पीएम मोदी के साथ दिखीं
थी ये गाय, पीएम आवास
में भी पाला गया है इन्हें
वैदिककाल से है पुन्गनूर गाय
का अस्तित्व, महर्षि विश्वामित्र
के साथ जुड़ी है गाथा
दुनिया की सबसे महंगी
गायों में से एक, 2.5 फीट
की गाय की कीमत लाखों में
इस गाय का दूध काफी ज्यादा
गाढ़ा होता है और मक्खन
भी ज्यादा निकलता है
इन गायों में महालक्ष्मी का
वास होता है, संपन्न लोग
इन्हें अपने घरों में रखते हैं
पुन्गनूर गाय बेहद अनूठी है,
इसे 'मदर ऑफ ऑल काउज़'
के रूप में जाना जाता है