कोठंडारामस्वामी मंदिर से क्या
है भगवान राम का कनेक्शन
कोठंडारामस्वामी मंदिर
तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित है
कोठंडाराम स्वामी को समर्पित मंदिर के नाम का आशय धनुषधारी राम है
1000 साल पुराने मंदिर की
दीवारों पर रामायण की
घटनाओं की पेंटिंग को दर्शाया है
भगवान राम के मुख्य
देवता को धनुष (कोथंडम)
के रूप में दर्शाया गया है
मंदिर का प्रमुख आकर्षण
अथी मरम पेड़ है, ये सबसे
पुराना पेड़ माना जाता है
यहीं पर रावण के भाई
विभीषण की पहली बार भगवान
राम से मुलाकात हुई थी
मंदिर के पास नंदमबक्कम है,
जहां राम ने ऋषि भृंगी के
आश्रम में कुछ दिन बिताए थे
पीएम मोदी ने धनुषकोडि
में अरिचल मुनाई प्वाइंट
पर समुद्र की पूजा की