-
Advertisement
गद्दी यूनियन ने राजस्व रिकॉर्ड में गद्दी शब्द जोड़ने की मांग फिर उठाई
दीपक भारद्वाज/धर्मशाला। हिमालयन गद्दी यूनियन (Himalayan Gaddi Union) ने राजस्व रिकॉर्ड (Revenue Record) में गद्दी शब्द (Gaddi Word) को जोड़ने की 22 साल पुरानी मांग फिर उठाई है। यूनियन का कहना है कि सरकार राजस्व रिकॉर्ड में इस गलती (Mistake) को तुरंत सुधारे, वरना वादाखिलाफी के खिलाफ गद्दियों को सड़क पर उतरकर आंदोलन (Agitation) का रास्ता अपनाना पड़ सकता है।
हिमालयन गद्दी यूनियन ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पूर्व सीएम और वर्तमान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को कई बार अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था, लेकिन बदले में उन्हें आज तक सिर्फ आश्वासन (Promise) ही मिले हैं। यूनियिन ने सरकार को चेताया है कि उनकी सालों पुरानी इस मांग को जल्द पूरा किया जाए, वरना उन्हें सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करना पड़ सकता है।