-
Advertisement
Halwa Ceremony: नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अधिकारियों को खुद परोसा
अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 (Interim Union Budget 2024) के लिए बजट की तैयारी प्रक्रिया का अंतिम चरण शुरू होने से पहले आज दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड मौजूद रहे। बजट तैयार करने की लॉक.इन प्रक्रिया शुरू (Lock-in Process of Budget Preparation) होने से पहले हर साल हलवा सेरेमनी का आयोजन होता आया है। इसका आयोजन बजट से ठीक पहले वित्त मंत्री की ओर से किया जाता है।
बजट छपने का काम शुरू
हलवा समारोह (Halwa Ceremony) इस बात का परिचायक होता है कि बजट को अंतिम रूप दिया जा चुका है और इसके छपने का काम शुरू हो चुका है। समारोह में बड़ी संख्या में बजट तैयार करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है। दरअसल, वित्त मंत्रालय के बजट विभाग (Budget Department of the Finance Ministry) के जितने भी अधिकारी बजट बनाने के कामों में जुटे होते हैं, उन्हें संसद में बजट पेश होने तक अपने परिवारों से संपर्क नहीं करने दिया जाता। इसलिए सरकार उनका आभार प्रकट के लिए हलवा समारोह का आयोजन करती है।