इस समुद्री बीच के किनारों
पर मंडराता है मौत का साया!
आइसलैंड के दक्षिणी तट पर
रेनिस्फजारा बीच स्थित है
ये बीच काली रेत का है, जो
बेहद खतरनाक माना जाता है
खतरनाक है फिर भी बड़ी संख्या
में लोग यहां खिंचे चले आते है
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X
पर इसका एक वीडियो वायरल
हो रहा है
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये
बीच स्नीकर लहरों के कारण
खतरनाक है
ये लहरें बहुत ही शक्तिशाली
होती हैं, जो कहीं से भी अचानक
से उठती है
लहरें तट के किनारे खड़े लोगों
को अपने साथ खींच कर ले जा
सकती हैं