-
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया में डूबे हिमाचल के दो सगे भाई-बहन, नहाते वक्त लहरों की चपेट में आए
नरेंद्र कुमार/सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन (Solan) के 2 भाई-बहनों की ऑस्ट्रेलिया (Austrailia) में डूबने से मौत (Death) हो गई है। दोनों के साथ पंजाब के फगवाड़ा निवासी मौसी व उसकी बेटी की भी हादसे में मौत हुई है। जबकि मौसा की हालत गंभीर बनी हुई है। यह फिलिप आइलैंड घूमने पहुंचे थे। समुद्री तट पर नहाते वक्त तीनों तेज लहरों की चपेट में आ गए और बह गए।
भाई-बहन की मौत
मृतकों की पहचान, सोलन निवासी सुहानी, 22 वर्षीय और उसका भाई शिवम, फगवाड़ा के समाजसेवी सोंधी परिवार की बहू रीमा सोंधी के रूप में हुई है। हादसे की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया में स्थित भारतीय उच्चायोग ने की। रीमा के देवर दीपक सोंधी ने बताया है कि उनकी भाभी और भाई संजीव सोंधी छुट्टियां मनाने ऑस्ट्रेलिया गए थे। गुरुवार को उन्हें सूचना मिली की रीमा सोंधी की पानी में डूबकर मौत हो गई है। हादसा बुधवार को हुआ बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े:Video: मनाली में हरियाणा के पर्यटक की दादागिरी, 2 गाड़ियों और बाइक को टक्कर मार भागा
सीपीआर भी दिया, लेकिन देर हो चुकी थी
दीपक ने बताया कि उसका भाई इस हादसे में बाल बाल बचा है। पुलिस के अनुसार, बीते कल करीब शाम 4 बजे यह खबर उन्हें मिली थी। सूचना पर बचाव टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तीन महिलाओं और एक युवक को पानी से निकाला, इसके बाद उन्हें सीपीआर भी दिया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। तीनों की मौत हो चुकी थी।