कुदरत का अनोखा चमत्कार है ये रेगिस्तान मन मोह लेंगी तस्वीरें

चीन में एक रेगिस्तान है जिसका नाम ‘बदैन जारन डिजर्ट’ है

ये रेगिस्तान गांसु, निंग्ज़िया और इनर मंगोलिया प्रांतों तक फैला है

यह चीन का तीसरा सबसे बड़ा रेगिस्तान है, यहां कुछ अजूबे मौजूद है

यहां रहस्यमयी रंगीन झीलें साफ झरने, अजीब आकार के पत्थर पाए जाते हैं

एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां लगभग 144 झीलें मौजूद हैं जो रहस्यमयी हैं

बाओरी ताओलेगई नाम का दुनिया का सबसे बड़ा ‘सिंगिंग’ रेत टीला यहां है

यहां सबसे अद्भुत बिलुतु चोटी है जिसे  रेगिस्तान में ‘माउंट एवरेस्ट’ कहते हैं

भारत के इस बाजार को अकेले संभालती हैं महिलाएं