-
Advertisement
हमीरपुर में फैली संक्रामक मम्प्स बीमारी, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
अशोक राणा/हमीरपुर। हमीरपुर जिले (Hamirpur District) के 50 स्कूलों में 11800 से ज्यादा बच्चों की स्कैनिंग (Scanning) में अभी तक मम्प्स (Mumps) के 32 मामले सामने आए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग (District Health Department) ने जिले में अलर्ट घोषित कर अभिभावकों से बच्चों में मम्प्स के लक्षण पाए जाने पर 5 दिन तक स्कूल नहीं भेजने की अपील की है। सीएमओ डॉ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों को इसके निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की 14 टीमें स्कूलों में आईईसी (IEC) स्कैनिंग कर रही है।
बच्चों को संक्रमण से ज्यादा खतरा
डॉक्टर अग्निहोत्री ने कहा मम्प्स एक संक्रामक रोग (Contagious Disease) होता है और खांसने-छींकने और हाथ मिलाने से फैल जाता है। अधिकतर 5 से लेकर 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे इसकी चपेट में आते हैं। इसके मुख्य लक्षण बुखार होना, सर दर्द, गले में दर्द इत्यादि होता है, जिसके चलते कान के निचले हिस्से में सूजन आ जाती है। गर्भवती महिलाएं (Pregnant Women) और 15 से लेकर 18 साल की आयु वर्ग के लोग संक्रमण से बचाव करें। वायरस का प्रभाव 5 दिन तक रहता है।