कन्नड़ फिल्म एक्टर अरुण राम
गौड़ा इस साल के अंत तक
ऐश्वर्या से अयोध्या में करेंगे शादी
अरुण-ऐश्वर्या ने 22 जनवरी
को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के
दिन सगाई की रस्म की थी
अरुण के मुताबिक वह
रामभक्त हैं और इसलिए
सगाई के लिए प्राण प्रतिष्ठा
का दिन चुना
अरुण राम और ऐश्वर्या की
सगाई में परिवार के लोग
और दोस्त ही शामिल हुए थे
अरुण राम और ऐश्वर्या
एक दशक से अधिक समय
से रिलेशनशिप में हैं
अरुण का प्लान है कि
अपनी निर्देशित फिल्म
को लॉन्च के बाद साल के
अंत तक शादी कर लें
कुदरत का अनोखा
चमत्कार है ये रेगिस्तान
मन मोह लेंगी तस्वीरें
कुदरत का अनोखा
चमत्कार है ये रेगिस्तान
मन मोह लेंगी तस्वीरें
find out more