1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण छठी बार बजट
पेश करेंगी
मोरारजी देसाई ने 10 और
पी. चिदंबरम ने 9 बार देश
का बजट पेश किया
लेकिन 3 नेता वित्त मंत्री रहते
हुए भी देश का आम बजट
पेश नहीं कर पाए
पहले थे केसी नियोगी, जो
अगस्त 1948 में वित्त मंत्री बने
सिर्फ 35 दिन के लिए
कम दिन वित्त मंत्री रहने के
कारण उन्हें बजट पेश करने
का मौका नहीं मिला
दूसरे थे हेमवती नंदन बहुगुणा
जिन्होंने 1979 वित्त मंत्री की
जिम्मेदारी संभाली
वे करीब 3 महीने वित्त मंत्री
रहे और इस कारण वे भी
बजट पेश करने से चूके
एनडी तिवारी सबसे लंबे समय
तक वित्त मंत्री रहे, फिर भी
बजट भाषण से चूके