-
Advertisement
बंजार में जला अढ़ाई मंजिला मकान, ठंड में बेघर हुआ परिवार
Fire Incident: तुलसी बाबा/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू (Kullu) में एक पूरा परिवार इस प्रचंड ठंड में घर से बेघर (Homeless) हो गया है। बीती देर रात उपमंडल बंजार (Banjar) की ग्राम पंचायत बाहु के तून गांव में एक अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, अग्निकांड की सूचना मिलते ही अब राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आग (Fire) लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।
लाखों की संपत्ति राख होने का अनुमान
जानकारी के अनुसार, जब घर के सभी सदस्य सोए हुए थे, तभी मकान में आग लग गई। मकान सुरेंद्र कुमार (Surender Kumar) का है। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और साथ लगते घरों को आग लगने से बचा लिया गया। हालांकि गांव के लिए सड़क सुविधा ना होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां यहां पर नहीं पहुंच पाई। आगजनी की इस घटना में लाखों की संपित्त राख होने का अनुमान है।