ऑस्ट्रेलिया का शहर कूबर
पेडी जमीन के अंदर बसा है
रेगिस्तान में बसे इस
शहर में लगभग 1500 से
ज्यादा घर बने हैं
कूबर पेडी को ओपल की
राजधानी के नाम से भी
जाना जाता है
दुनियाभर का 70 प्रतिशत
ओपल कूबर पेडी से ही
निकलता है
लोग सोने की खोज में यहां
खुदाई कर रहे थे लेकिन
निकला कुछ और
ओ'नील ब्रदर्स और फ्रेड ब्लाकेले
इस शहर में आए और दुनिया के
पहले ओपल माइनिंग किंग बने
ओपल की कई खदानें स्थित
हैं, इन्हीं खाली पड़ी खदानों
में लोग रहते हैं
ओपल काफी महंगा रत्न होता
है जिसे अंगूठी में लगाकर
पहना जाता है
किडनी स्टोन को कैसे
पहचाने? जानें 7 लक्षण
किडनी स्टोन को कैसे
पहचाने? जानें 7 लक्षण
find out more