डॉली सोही को सर्वाइकल कैंसर
छोड़ा टीवी शो झनक, पूनम पांडे
पर फूटा गुस्सा
एक्ट्रेस टीवी शो झनक में
अहम किरदार निभा रही थीं
बीमारी में छोड़ दिया शो
पिछले साल सितंबर में कैंसर
के बारे में पता चला, मुश्किल
समय में अच्छे से संभाल रही
लगातार काम भी कर रही थीं
लेकिन अब उन्होंने हेल्थ पर
ध्यान देने का फैसला लिया है
पूनम पांडे के सर्वाइकल कैंसर
से मौत की झूठी खबर फैलाने
पर डॉली ने रिएक्ट किया है
पूनम पांडे जैसे लोगों की वजह
से मैं किसी भी वक्त रो सकती हूं
जिन्होंने बीमारी को मजाक बना दिया
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट पर नजर
डालें तो उन्होंने शो भाभी और
कलश में लीड रोल प्ले किया था
आमिर खान की बेटी आइरा
खान के इंडोनेशिया से
हनीमून की फोटो वायरल
कुछ इस तरह मना रही
आमिर खान की बेटी आइरा
खान के इंडोनेशिया से
हनीमून की फोटो वायरल
कुछ इस तरह मना रही
find out more