भारत में कई जगह ऐसी भी हैं जिनके बारे में जानकर सभी चौंक जाते हैं

ऐसी ही एक जगह गुजरात में भी है जिसे आज भी लोग मिनी अफ्रीका कहते हैं

यहां रहने वाले लोग हूबहू अफ्रीकी दिखते हैं। मगर इनका अंदाज बिल्कुल देसी है

गुजरात का एक गांव है जांबुर। यहां के लोग धड़ल्ले से गुजराती भाषा बोलते हैं

दरअसल ये सिद्दी समुदाय के लोग हैं जो कि अफ्रीकी मूल के ही रहने वाले हैं

इन्हें 7वीं सदी में अरब आक्रमणकारी अपने साथ नौकर बनाकर भारत लाए थे

बाद में समुदाय फैलता गया और ये लोग भारत के पश्चिमी तट पर जा बसे

ये लोग खुद को अफ्रीकी नहीं मानते। इन्हें अफ्रीकी कल्चर के बारे में नहीं पता