-
Advertisement
डिप्टी सीएम ने बेटी के चुनाव लड़ने की अटकलों पर लगाया फुल स्टॉप, बोले- वह स्टूडेंट है, नेता नहीं
सुनैना जसवाल/ऊना। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने गुरुवार को अपनी बेटी (Daughter) के लोकसभा का चुनाव लड़ने की अटकलों पर यह कहते हुए फुल स्टॉप लगा दिया कि अभी वह एक स्टूडेंट है, नेता नहीं है मुकेश अग्निहोत्री ने यह सफाई उन मीडिया रिपोर्टों के बाद दी है, जिसमें हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों (Probable Candidate) की सूची में उनकी बेटी का नाम भी जोड़ा गया था। मुकेश ने गुरुवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान मियां हीरा सिंह सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र एवं सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।
विधानसभा चुनाव में डटी रही थीं
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री अभी तो विदेश में पढ़ाई (Studying Abroad) कर रही है। आस्था पेशे से कोई राजनीतिज्ञ नहीं है। हालांकि, विधानसभा चुनाव के दौरान आस्था अपने पिता की मदद के लिए मैदान में जरूर डटी रही।
यह भी पढ़े:C Voter Survey: हिमाचल की चारों लोस सीट बीजेपी के खाते में जाती दिखी
विकास का दिया तोहफा
डिप्टी सीएम ने लोअर पंडोगा में घरेलू जल निकासी प्रणाली कार्य की आधारशिला रखी, वहीं पंचायत हीरां के थड़ा में सिंचाई टयूबवैल बलियाल, लालूवाल से गोंदपुर जयचंद रोड़ के अपग्रडेशन कार्य, टाहलीवाल से बाथड़ी रोड़ के अपग्रडेशन कार्य का भूमिपूजन करने के बाद दुलैहड़ में नवनिर्मित राजीव सेवा केंद्र का लोकार्पण किया। डिप्ट सीएम ने कहा कि सहकारिता (Cooperative Movement) की लौ जिस जगह से जगी थी, वही हरोली आज सहकारिता में काफी पीछे है। सरकार इस क्षेत्र को सहकारिता के क्षेत्र में नए आयाम तक पहुंचाने के कदम उठा रही है।