-
Advertisement
Bhota Chowk | JCB | Footpaths |
हमीरपुर शहर में लोगों को चलने के लिए फुटपाथ निर्माण की प्रक्रिया का अगला चरण भोटा चौक से शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी के माध्यम से सड़क मार्ग किनारे का हिस्सा शनिवार के दिन उखाडा। लोक निर्माण की जेसीबी यहां पहुंचता देख स्थानीय दुकानदार हक्के-बक्के रह गए। हालांकि पहले से ही निशान देही हो जाने के कारण किसी ने भी कोई आपत्ति जाहिर नहीं की और लोक निर्माण विभाग ने अपना कार्य शुरू कर दिया। बताया जाता है की हथली पुल तक फुटपाथ का बेहतर निर्माण किया जाएगा। फुटपाथ का निर्माण होने से लोगों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी।