-
Advertisement
Budget session:अली खड्ड पेयजल योजना विवाद पर विपक्ष का हंगामा, वॉकआउट
Budget session: शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र(Budget session of Himachal Vidhansabha) के तीसरे दिन विपक्ष ने आज फिर बिलासपुर और अर्की के बीच चल रहे अली खड्ड पेयजल योजना विवाद मामले में सदन से वॉकआउट किया। प्रश्नकाल के बाद नियम 67 के तहत अली खड्ड पेयजल योजना(Ali Khad Drinking Water Scheme) पर उपजे विवाद को लेकर बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा (BJP MLA Randhir Sharma)की तरफ से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया। जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री की गैर मौजूदगी में हर्ष वर्धन चौहान ने जवाब दिया। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट नेता प्रतिपक्ष ने इस मसले पर बोलने की इजाजत मांगी। स्पीकर ने इसकी अनुमति नहीं दी तो बीजेपी के विधायक सदन से नारेबाजी करते हुए बाहर चले गए। रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार को अगर अर्की क्षेत्र के लोगों के लिए पानी मुहैया करवाना है तो कोलडैम से उठाएं और अली खड्ड स्कीम को बंद करें और एफआईआर भी रद्द करें वरना आंदोलन तेज होगा। जवाब में हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि इस पेयजल योजना से बिलासपुर के लिए चल रही योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
अली खड्ड से पानी उठाया गया तो वह सूख सकती है
इससे पहले हर्षवर्धन चौहान(Harshvardhan Chauhan) ने सदन में जानकारी दी कि अर्की की आठ पंचायतों की 8 हजार से अधिक लोगों के लिए उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है। गर्मियों के दिनों में लोगों को पानी की कमी होती है। अली खड्ड के साथ लगते गांव के लोगों का कहना है कि दाढ़लाघाट की अंबुजा फैक्टरी के लिए पानी की स्कीम बनाई जा रही है, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं । लोगों का कहना है कि अगर अली खड्ड से पानी उठाया गया तो वह सूख सकती है और इनके गांवों में भी पानी की कमी हो सकती है क्योंकि पहले ही इस खड्ड से कई स्कीम चल रही है। इसको लेकर लोगों ने विरोध किया और कुछ हाथापाई भी मौके पर हुई है। फिलहाल मामले को लेकर एफआईआर ( FIR) दर्ज की गई है। विधायक रणधीर शर्मा भी प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल हुए जिसके चलते एक एफआईआर दर्ज हुई है और मामले को लेकर छानबीन की जा रही है। पेयजल योजना बनने से अलीखड्ड से चल रही बिलासपुर की पेयजल योजनाओं पर कोई असर नहीं होगा। विपक्ष बेवजह इस मामले को तूल दे रहा है जिस पर विपक्ष ने सदन में नारेबाजी की और सदन की कार्रवाई से वॉकआउट कर दिया।
-लेखराज धरटा
यह भी पढ़े:Budget session:उद्घाटन-शिलान्यास पट्टिकाओं पर नहीं लगेंगे पूर्व विधायकों के नाम
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group