इश्कबाज फेम सुरभि चंदना ने 4 महीने पहले ही गोवा में कर लिया था रोका, अब दिखी झलक
सुरभि ने बताया कि करण से
उनका रोका गोवा में हुआ था
और वे मार्च में शादी के बंधन
में बंधने वाले हैं
सुरभि के खूबसूरत रोका का
वीडियो गोवा में शूट हुआ था,
वीडियो में वो बेहद प्यारी लग
रही हैं
रोका में सुरभि और करण
को फैमिली के लिए भी पोज
देते देखा गया
इश्कबाज़, एक्ट्रेस ने खुलासा
किया कि शादी जयपुर के पास
चौमू पैलेस होटल में होने वाली है
प्री.वेडिंग सेलिब्रेशन उनके घर
पर ही होंगे, माता की चौकी और
हनुमान जी का पाठ के साथ शुरू
हो गया है