भारत के इस शहर में बनती है सबसे ज्यादा वाइन

आप ने पार्टियों में अकसर लोगों को वाइन पीते हुए देखा होगा

एक समय वाइन फ्रांस इटली समेत दूसरे देशों से मंगवाई जाती थी

आज के वक्त भारतीय वाइन को दुनियाभर में पसंद किया जाता है

कुछ समय से नासिक की पहचान वाइन राजधानी के रूप में  हुई है

नासिक से वाइन दुनिया भर में भेजी जाती है, शहर में 52 वाइनरी हैं

8000 एकड़ जमीन पर अंगूर की खेती की जाती है नासिक के पास

1999 में राजीव सुरेश सामंत ने यहां पहली वाइनरी सुला वाइनयार्ड्स खोली थी

अंगूर की खेती के लिए नासिक में मिट्टी और पानी का सिस्टम बेहतर है