दीपिका पादुकोण ने शिमरी ऑफ
व्हाइट साड़ी में लूटी महफिल, जीता
फैंस का दिल
बाफ्टा 2024 के रेड कार्पेट पर
दीपिका पादुकोण ने अपना
जादू खूब चलाया
लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल
में 77 वें बाफ्टा अवॉर्ड फंक्शन
का आयोजन हुआ
दीपिका ने अपने देसी लुक में
बाफ्टा में डेब्यू मारा,प्रेजेंटेटर
को तौर पर नजर आई
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक
में एक्टिंग स्किल्स और कातिलाना
लुक के चलते दीपिका के चर्चे रहे हैं
अब दीपिका ने एक बार फिर अपने
टैलेंट के दम पर देश का नाम रोशन
किया है
दीपिका के देसी अंदाज की खूब
चर्चा हो रही वहीं कुछ ऐसी भी
अफवाहें हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं
दरअसल कई जगह दीपिका ने
अपने पल्लू से पेट का हिस्सा छिपा
रखा है, जिससे इस तरह की
अफवाहें फैली