-
Advertisement
Master Badminton Championship: कुल्लू की डिंपल और मंडी के विद्यासागर बने चैंपियन
Sports : धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप (Master Badminton Championship) के आज खेले गए महिलाओं के 35 वर्ष आयु वर्ग मुकाबले में कुल्लू की डिम्पल शर्मा कांगड़ा की अनिता को पराजित कर चैंपियन बनी। इसी तरह प्रतियोगिता के 70 वर्ष आयु वर्ग के पुरुषों के मुकाबले में मंडी के विद्यासागर शर्मा कुल्लू के मंगत राम को हराकर विजेता बने। प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (HPCU)के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर सुनील ठाकुर, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर वाणी शर्मा मदर क्राफ्ट हॉस्पिटल कांगड़ा और फादर मैथ्यू वेलनूर डायरेक्टर माउंट कार्मल स्कूल गगल थे। इस मौके पर कांगड़ा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व संयुक्त सचिव राजेंद्र शर्मा को भी सम्मनित किया।
यह भी पढ़े:IPL 2024: 22 मार्च से शुरू हो सकता है IPL का 17वां सीजन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
65 वर्ष आयु वर्ग के क्वार्टर फाइनल में परवीन ने जोगिंदर को हराया
कांगड़ा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव विलास हंस ने बताया कि प्रतियोगिता में आज क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गये। पुरुषों के 35 वर्ष आयु वर्ग के एकल सेमी फाइनल मुकाबले में कांगड़ा के गौरव कपूर ने मंडी (Mandi) के कोमल को और कांगड़ा के पंकज जसवाल ने सोलन के प्रिंस को पराजित किया। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में गौरव और योगेश की जोड़ी ने मंडी के दिनेश और कोमल को जबकि शिमला के हिमांशु और सनी पापटा की जोड़ी ने सोलन के धर्मेंद्र और प्रिंस की जोड़ी को सेमी फाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई। 65 वर्ष आयु वर्ग के क्वाटर फाइनल मुकाबले में कुल्लू के परवीन ने सकलं के जोगिंद्र को और मंडी के आरके ठाकुर ने सोलन के बीके जोशी को हराया।
यह भी पढ़े:Master Badminton Championship : कुल्लू की डिम्पल-पिंकी की जोड़ी बनी महिला डबल की विजेता
55 वर्ष आयु वर्ग के क्वाटर फाइनल में राकेश ने समर गुरुंग को हराया
प्रतियोगिता के 55 वर्ष आयु वर्ग के क्वाटर फाइनल मुकाबले में कुल्लू (Kullu) के राकेश ने कांगड़ा के समर गुरंग को, कांगड़ा के रमेश ने कांगड़ा के ही सतीश को, कुल्लू के सुदर्शन ने सोलन के विजय को और हमीरपुर के देश राज ने ऊना के हरिंदर राणा को हराया। इसी आयु के डबल मुकाबले में विनोद और विपिन की जोड़ी ने कुल्लू के प्रेम और कृष्ण की जोड़ी को हराया। प्रतियोगिता के 40 वर्ष आयु वर्ग के सेमी फाइनल मुकाबलों में सोलन के योगेश ने कांगड़ा के मनीष को, शिमला के हिमांशु ने बिलासपुर के डॉक्टर कपिल को हराया और फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के 45 वर्ष आयु वर्ग के क्वाटर फाइनल मुकाबलों में कांगड़ा के अश्वनी ने हमीरपुर के गौतम राणा को, शिमला के ईश्वर कटारिया ने कुल्लू के लाल चंद को, ऊना के विनय ठाकुर ने शिमला के विकास सूद को और का कांगड़ा के हितेंद्र सैनी ने कुल्लू के तारा चंद को हराया। इसी तरह प्रतियोगिता के 50 वर्ष आयु वर्ग क्वाटर फाइनल मुकाबलों में ऊना के कोमल ने कांगड़ा के दौलत धीमान को, सकलं के रविन्द्र ने कांगड़ा के सुनील टाटा को, सोलन के दीपक दत्ता ने कांगड़ा के रजनीश को और ऊना के राजीव ने कांगड़ा के विश्वनाथ मलकोटिया को हराया।
-रविंद्र चौधरी