-
Advertisement
Vastu Tips: गृह प्रवेश के वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान
Vastu Tips: हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर (House) हो। हिंदू धर्म में गृह प्रवेश का बहुत ही महत्व है। वास्तु (Vastu) के अनुसार गृह प्रवेश के दिन निराहार रहकर, स्नान आदि के बाद वस्त्र-आभूषण आदि धारण करके, परिवार और यजमानों के साथ प्रवेश करना चाहिए। गृह प्रवेश (House entry) के लिए शुभ मुहूर्त जरूर देखना चाहिए। शुभ मुहूर्त देखकर घर को फूलों, तोरण और पताका आदि से सजाना चाहिए और घर के द्वार को वस्त्र आदि से ढकना चाहिए और कलश आदि स्थापित करना चाहिए। वास्तु के अनुसार, परिवार की भलाई के लिए नए घर में गृह प्रवेश पूजा जरूर करनी चाहिए। गृह प्रवेश पूजा के कुछ लाभ यहां दिए गए हैं। गृह प्रवेश मुहूर्त पर पूजा करने से बुरी शक्तियां घर से दूर रहती हैं और सकारात्मक ऊर्जा आती है।
इन नियमों का रखें ध्यान
- हिंदू धर्म में आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन और पौष के महीने गृह प्रवेश के लिए अच्छे नहीं माने गए।
- माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह को गृह प्रवेश के लिए सबसे सही समय बताया गया है।
- गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान जरूर रखें।
- गृह प्रवेश समारोह के दौरान अपने नए घर में प्रवेश करते समय दाहिने पैर को आगे रखें।
- घर के प्रवेशद्वार पर आम के पत्तों और नींबू से बनी डोरी लगानी चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है।
- मंगल कलश के साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए।
- मंगल कलश में शुद्ध जल भरकर उसमें आम या अशोक के आठ पत्तों के बीच नारियल रखें।
- मंगल गीतों के साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए।