जान्हवी बोली,मैं जड़ों के  करीब जा रही हूं ,सच बोले तो मां श्रीदेवी के नक्शेकदम पर

दरअसल जान्हवी देवारा के लिए तेलुगू सीख रही हैं,फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होगी

जान्हवी कपूर, जूनियर एनटीआर की देवारा में सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आएंगे

द वीक को दिए इंटरव्यू में जान्हवी ने अपनी अपकमिंग मूवी देवारा के बारे में बात की

जान्हवी ने कहा कि वह बहुत खुश है, क्योंकि इस फिल्म के जरिए वो अपनी जड़ों के करीब आ रही हैं

जान्हवी की मां श्रीदेवी ने जूनियर एनटीआर के दादा एनटी रामा राव के साथ साउथ इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी

जान्हवी ने कहा, मैं इंजॉय कर रही हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं, जो मुझे भाषा सीखने का मौका दे रही है