-
Advertisement
Political Crisis: सीएम सुक्खू ने कांग्रेस विधायकों को ब्रेकफास्ट पर बुलाया, नहीं पहुंचे विक्रमादित्य
Himachal Political Crisis: शिमला। हिमाचल में सियासी संकट के बीच सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने अपने सरकारी आवास पर ‘ब्रेकफास्ट मीटिंग’ बुलाई। इस मीटिंग में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) सहित अब तक 29 कांग्रेस विधायक पहुंचे है। मीटिंग में विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) के अलावा विधायक मोहन लाल ब्राक्टा, विधायक नंद लाल, धनी राम शांडिल, सुदर्शन बबलू अभी नहीं पहुंचे है। मंत्री धनी राम शांडिल स्वास्थ्य कारणों के चलते नहीं आए हैं। विक्रमादित्य सिंह अपने आवास पर ही है साथ ही रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा व रामपुर से विधायक नंद लाल भी नहीं आए हैं। सुदर्शन बबलू बीमार है और उपचाराधीन है।
6 बागी विधायक अयोग्य घोषित
वहीं, आपको बता दें कि कांग्रेस के 6 बागी विधायकों (6 rebel MLAs of Congress) को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है। इन विधायकों में सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो, रवि ठाकुर व चैतन्य शर्मा शामिल है। इस संबंध में आज विधानसभा अध्यक्ष ने अपना फैसला सुनाया। अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा में बजट पारित करने के समय ये विधायक सदन में मौजूद नहीं रहे। इसलिए व्हिप का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। ये सभी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली से नाराज होकर क्रॉस वोटिंग कर गए थे। अब इनकी सदस्यता रद्द होने के चलते, ये विधानसभा के सदस्य नहीं रहे।
-अवंतिका खत्री