-
Advertisement
Rajinder Rana: जल्द गिरने वाली है सरकार, शुरू से ही हमें जलील किया गया
Political Crisis: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (HP Congress) में पिछले दिनों से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, हालांकि सियासी संकट (Political Crisis) टल गया है और सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ही प्रदेश के सीएम रहेंगे, लेकिन बागी विधायक दावा कर रहे हैं कि सरकार जल्द गिरने वाली है। यह दावा कांग्रेस बागी राजेंद्र राणा ने किया है। सीएम सुक्खू द्वारा बागियों को काला नाग (Black Snakes) और गद्दार बोलने के बाद पूर्व विधायकों ने पलटवार करना शुरू कर दिया है।
सीएम ने हमें जलील किया
सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा (Rajender Rana) ने सीएम सुक्खू पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से सरकार बनी है, तब से सीएम ने हमें जलील करना शुरू किया और इसी वजह से आहत होकर हमने प्रदेश हित में यह निर्णय लिया। उन्होंने क्रॉस वोटिंग को लेकर कहा कि हिमाचल से कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं था, जिन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता था। गैर-हिमाचली को कैंडिडेट बनाया गया इसलिए हमने हिमाचल के हित और स्वाभिमान के लिए क्रॉस वोट किया।
यह भी पढ़े:Vipin Parmar: लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने प्रतिनिधियों को काले नाग की संज्ञा देना अनुचित
सीएम सुक्खू से परेशान हैं विक्रमादित्य
राणा ने सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू के दिल को चिड़िया के दिल से भी छोटा बताया है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति प्रदेश का छह बार सीएम रहा हो उसकी मूर्ति लगाने के लिए 2 गज जमीन ना दी जाए, तो नाराजगी स्भाविक है। विक्रमादित्य सिंह पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के सुपुत्र हैं और जिस तरह से वीरभद्र सिंह के परिवार के साथ और उनके समर्थकों के साथ सीएम सुक्खू ने जलालत की है, उनको अपमानति किया है। राणा ने कहा कि विक्रमादित्य हमसे मिले हैं और वह भी सीएम सुक्खू से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार सुक्खू के मित्रों की बनकर रह गई है। आने वाले समय में सुक्खू सरकार गिरने वाली है।
-लेखराज